भक्ति, ज्ञान , वैराग्य, अध्यात्म, धर्म, ईश्वर आराधना और सुविचारो का अनूठा संगम ।

Friday, February 2, 2024

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम भजन लिरिक्स व भावार्थ | Shri Ram Bhakti Geet

🎵 मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे 🎵

लेखक: blogger | 🖋️ संकलनकर्ता: S.R. Chapekar

ram bhajan

श्री रामजी चित्र - भक्ति गीत


🌸 भजन लिरिक्स - Lyrics 🌸


मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे। 

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे।अंतरा 1


अंतरा 1

दीप जलाके, मैं दिवाली मनाऊँगी। 

मेरे जन्मों के सारे पाप मिट जाएंगे – राम आएँगे।


अंतरा 2

मीठे-मीठे मैं भजन सुनाऊँगी। 

मेरी ज़िंदगी के सारे दुःख मिट जाएंगे – राम आएँगे।


अंतरा 3

मैं तो रुचि-रुचि भोग लगाऊँगी,

माखन-मिश्री मैं राम को खिलाऊँगी।

प्यारी-प्यारी राधे, प्यारे श्याम संग आएँगे – श्याम आएँगे।


अंतरा 1

मेरा जनम सफल हो जाएगा,

तन झूमेगा और मन गीत गाएगा।

राम सुंदर मेरी किस्मत चमकाएँगे – राम आएँगे।


अंतरा 4

राम आएँगे तो, अंगना सजाऊँगी, राम झूलेंगे तो,

पालना झुलाऊँगी, राम आएँगे, आएँगे राम आएँगे।


भावार्थ:

जब प्रभु कृपा करेंगे तो तन-मन आनंदित होगा और जीवन सफल बन जाएगा। जब राम आएँगे तो मेरे जीवन में भी प्रकाश और उत्सव आएगा । भगवान राम की  उपस्थिति से  जीवन के  सभी दुख और तकलीफें दूर हो जाएंगी । भगवान के स्वागत  हेतु  प्रेम से भोग लगाया जाएगा और राधा-श्याम की संगति भी प्राप्त होगी। जब प्रभु कृपा करेंगे तो तन-मन आनंदित होगा और जीवन सफल बन जाएगा।

इस भजन का आध्यात्मिक महत्व

यह भजन केवल शब्द नहीं, बल्कि श्रद्धा की प्रतीक है। एक आम भक्त की आशा – कि जब भगवान उसकी झोपड़ी में आएँगे, उसका भाग्य भी जाग उठेगा। यह गीत नवमी, दिवाली, या राम नवमी जैसे पर्वों पर गाने के लिए अत्यंत उपयुक्त है।

━━━━━ 🙏जय श्री राम🙏 ━━━━━


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages